बनाई गई मानव श्रृंखला : महिलाओं को मतदान के लिए किया गया जागरूक, अध्यापकों और छात्रों ने मिलकर ली मतदाता जागरूकता की शपथ

Varanasi (Livelokvani)

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अर्न्तगत ‘कस्तूरबा बालिका इण्टर कालेज से शुक्रवार को छात्राओं के द्वारा प्रधानाचार्या डा. सुधा सिंह के नेतृत्व में महिलाओं को मतदान देने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय के सामने महावीर मन्दिर से मानसिक चिकित्सालय तक ‘मानव श्रृंखला’ बनाई गई, जिसमें लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया।

जिन पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखे हुए थे। जिसमें  लिखा था ‘करें राष्ट्र का जो उत्थान काशी की नारी उसी को करें मतदान’, इस रैली में स्कूल बच्चों के विद्यालय के प्रधानाचार्य  तथा आस-पड़ोस के लोगों ने भी हिस्सा लिया। सभी ने मिलजुल कर आपस में चर्चा की कि इस बार के चुनाव में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस चुनावी पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाएंगे।

रैली के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों के साथ मिलकर संकल्प लिया कि सभी लोग अपने मतदाता होने का फर्ज निभाएंगे और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र में भी अध्यापकों और छात्रों ने मिलकर मतदाता जागरूकता शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया आने वाले चुनाव में सभी लोग मिलकर मतदान करने जाएंगे और अपने परिवार, रिश्तेदार तथा गांव के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।

मतदान करना हम सबका अधिकार और कर्तव्य दोनों है। इस दौरान वसंत कन्या इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज इस रैली में स्कूल के बच्चों भी मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए।