आमंत्रण पत्र- आइए मतदान करें : भेज रहे हैं स्‍नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को’

Varanasi (Livelokvani)

जिले की आठ विधानसभाओं क्रमश: वाराणसी कैंट, वाराणसी उत्‍तरी, वाराणसी दक्षिणी, अजगरा, सेवापुरी, शिवपुर, पिंडरा, रोहनिया में सोमवार को अंतिम सातवें दौर में मतदान होना है। इस लिहाज से वाराणसी में मतदाताओं के सामने सोमवार का दिन आठ विधानसभाओं के लिए जनादेश तय करने का भी दिन है।

वाराणसी में मतदान को लेकर जहां एक ओर उत्‍साह है तो दूसरी ओर आदर्श बूथों के लिए भी जिला प्रशासन सक्रियता से काम कर रहा है। चुनाव कराने के लिए विभिन्‍न संस्‍थाओं की ओर से भी अलग अलग प्रयास कर आदर्श बूथ स्‍थापित किए जा रहे हैं। वहीं जिला प्रशाासन की ओर से भी वाराणसी के मतदाताओं को न्‍योता भेज कर वाराणसी में मतदान केंद्रों पर आने की अपील की जा रही है।

जिला प्रशासन की ओर से  ‘भेज रहे हैं स्‍नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को’ का डिजिटल निमंत्रण कार्ड भी जारी किया गया है ताकि मतदाताओं को बूथ पर आने को उत्‍साहित किया जा सके।

स्‍वीप वाराणसी की ओर से मतदाताओं के लिए तैयार यह निमंत्रण पत्र शादी के कार्ड जैसा है। इसमें मतदाताओं को लेोकतंत्र के लिए पहल करने के साथ ही मतदान दिवस और दिनांक सात मार्च और समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक को साझा करते हुए स्‍थान आपके मतदान केंद्र को बताया गया है।

वहीं निवेदक में जिला निर्वाचन कार्यालय वाराणसी को लिखा गया है। इसके साथ ही ‘आइए, मतदान करें और देश के जिम्‍मेदार नागरिक बनें’ के स्‍लोगन के माध्‍यम से आम जनता को मतदान से जोड़ने और लोकतंत्र के उत्‍सव को मनाने की अपील की गई है। यह संदेश और कार्ड इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हो रहा है।