भारत के मंदिरों की सार बताती है ‘प्रोजेक्ट लव टेम्पल’

आईआईटी बीएचयू की लाइब्रेरी में हुआ पुस्तक का विमोचन

वाराणसी (निष्पक्ष लोकवाणी)।

भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को नए कलेवर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) के स्टाफ विपिन वर्मा द्वारा लिखित किताब का विमोचन रविवार को संस्थान स्थित मुख्य लाइब्रेरी में हुआ। पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि राजन श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार इंचार्ज, आईआईटी (बीएचयू), विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पीके रॉय, समन्वयक, स्कूल ऑफ बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग व डॉ. नवीन उपाध्याय, डिप्टी लाइब्रेरियन, आईआईटी (बीएचयू) ने किया।

पुस्तक के विमोचन के अवसर पर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पीके रॉय ने कहा लेफ्ट और राइट ब्रेन के सही कॉम्बिनेशन का परिणाम है पुस्तक ‘प्रोजेक्ट लव टेम्पल’, तथा मुख्य अतिथि राजन श्रीवास्तव ने कहा इतिहासकारों ने जब भारत का इतिहास लिखा तो वो हमारे भव्य मंदिरों को भूल गए। उन्होंने पुस्तक प्रोजेक्ट लव टेम्पल की सराहना की और भारत के मंदिरों पर आधारित पूरे प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर किताब के लेखक श्री विपिन वर्मा ने बताया कि यह किताब खजुराहो के भव्य मंदिरों पर आधारित है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर असिस्टेन्ट लाइब्रेरियन कानू चक्रवर्ती, सिस्टम एनालिस्ट अनुराग त्रिपाठी, कनिष्ठ अधीक्षक मिस आरती गुप्ता समेत संस्थान के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।