अग्निपथ योजना के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन का असर : ट्रेनों का परिचालन बेपटरी, दूसरे दिन 27 गाड़ियां रद, यात्रियों को हुई भारी फजीहत

Varanasi (Live Lokvani)

अग्निपथ योजना के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन के चलते एक दिन पूर्व शुक्रवार को पूर्वांचल में 90 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी गईं थीं। इसका असर अगले दिन शनिवार को भी दिखा। वाया वाराणसी-पटना के रास्ते संचालित 27 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया। इसके कारण यात्रियों को भारी फजीहत हुई।

बिहार में प्रदर्शन के चलते शनिवार को भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। वाराणसी से गुजरने वालीं गाड़ियां निरस्त कर दी गईं। रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को मायूस होना पड़ा। कोई दूसरी ट्रेन न होने पर यात्री प्लेटफार्म पर इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर दिखे। इस वजह से कैंट रेलवे स्टेशन, बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन पर अचानक दबाव बढ़ गया।

गाड़ियों के निरस्तीकरण के बाद रेलवे के टिकट काउंटरों पर रिफंड कराने वालों की भीड़ लग गई। कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को शाम तीन बजे तक ढाई लाख रुपये वापस हुए, जबकि वाराणसी सिटी स्टेशन पर 85 यात्रियों ने टिकट वापस किया।

बनारस स्टेशन पर भी 92 यात्रियों ने यात्रा निरस्तीकरण के बाद टिकट वापस किया। एक दिन पहले कैंट स्टेशन पर 1.75 लाख रुपये लौटाए गए। वाराणसी सिटी स्टेशन पर 1.21 लाख रुपये और बनारस स्टेशन पर कुल 1.28 लाख रुपये टिकट वापसी के एवज में वापस करना पड़ा।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस, 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस, 15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस, 15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 15231 बरौनी-गोंडिया एक्सप्रेस, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, कुंभा एक्सप्रेस, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12334 विभूति एक्सप्रेस। इसके अलावा अनारक्षित विशेष गाड़ियों में 01747 भटनी-वाराणसी सिटी, 01748 वाराणसी सिटी-भटनी, 05173 बनारस-प्रयागराज रामबाग, 05174 प्रयागराज रामबाग-बनारस, 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ, 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग, 05169 बलिया-वाराणसी सिटी, 05170 वाराणसी सिटी-बलिया, 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी, 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़, 05147 भटनी-वाराणसी सिटी, 05148 वाराणसी सिटी-भटनी, 05446 वाराणसी सिटी-छपरा, 05445 छपरा-वाराणसी सिटी रद रहीं।

निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

13553/13554 वाराणसी-आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस, 14224/14223 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी एक्सप्रेस, 05427/05428 आजमगढ़–वाराणसी सिटी-आजमगढ़ विशेष गाड़ी, इसके अलावा अनारक्षित विशेष ट्रेनों में 03298 पटना-वाराणसी जंक्शन, 03360/03359 वाराणसी-बरकाकाना-वाराणसी, 05137/05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ–प्रयागराज रामबाग, 05173/05174 बनारस-प्रयागराज रामबाग-बनारस, 01748/01747 वाराणसी सिटी-भटनी-वाराणसी सिटी, 05437/05438 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज-गाजीपुर सिटी, 05169/05170 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया, 05147/05148 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी।